Bihar Election: हार पर कांग्रेस में मतभेद,Kapil Sibal के सवाल पर भड़के Ashok Gehlot | वनइंडिया हिंदी

2020-11-17 455


The dissatisfaction of the party has once again come to the fore after the weak performance of the Congress in the Bihar assembly elections. Two veteran party leaders Ashok Gehlot and Kapil Sibal have come face to face on this issue. Senior Congress leader Kapil Sibal has questioned the party's high command and leadership. Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot has flared up on Kapil Sibal's questioning the leadership of the Congress in front of the media. Ashok Gehlot has said that there was no need to bring internal issues to the media.

बिहार के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन के बाद पार्टी का असंतोष एक बार फिर सबके सामने आ गया है। पार्टी के दो दिग्‍गज नेता अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और कपिल सिब्‍बल (Kapil Sibal) इस मसले पर आमने-सामने आ गए हैं.कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पार्टी के हाईकमान और नेतृत्व पर ही सवाल उठाए हैं। कपिल सिब्बल की तरफ से मीडिया के सामने कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल उठाने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भड़क गए हैं।अशोक गहलोत ने कपिल सिब्‍बल पर निशाना साधते हुए कहा है कि आंतरिक मसलों को मीडिया में लाने की जरूरत नहीं थी

#Congress #KapilSibal #AshokGehlot

Videos similaires